Unnao: CM Yogi का उन्नाव दौरा 13 मार्च को, देंगे करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात

Share

Unnao: CM Yogi अगले बुधवार को फतेहपुर चौरासी विकासखंड क्षेत्र के चंद्रिका खेड़ा गांव में शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण करने जा सकते हैं। साढ़े 12 बजे कार्यक्रम स्थल जवाहर नवोदय विद्यालय में जनसभा करेंगे. इसके साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर उन्नाव को सौगात देंगे सीएम योगी.

बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, डीएम गौरांग राठी और एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना सोमवार को वहां पहुंचे और सीएम के संभावित दौरे को देखा। जहां उन्होंने सभास्थल और हेलीपैड का स्थान चुना और स्थलीय निरीक्षण भी किया। इसके बाद उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए गए।

Unnao: लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे CM Yogi

Unnao: बता दें कि चंद्रिका खेड़ा गांव में स्थापित शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए मुख्यमंत्री का संभावित दौरा 13 मार्च को होना है। सीएम के आने की भनक लगते ही अधिकारी-कर्मचारी भी एक पांव पर जुट गए। गांव में वृहद स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया। बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देंगे.

यह भी पढ़ें: Bareilly: भारत सरकार द्वारा CAA कानून लागू किये जाने पर हम स्वागत करते हैं- मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”