फतेहपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री ने शहीदों को नमन करते हुए मनाया विभीषिका दिवस

जनपद फतेहपुर में 14 अगस्त को केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विभीषिका दिवस मनाया। जहां बावन इमली शहीद स्मारक स्थल पर स्वंत्रता के लिए अपनी जान वा सर्वस्व न्योछावर करने वालें अमर शहीद 52 क्रांतिकारियों के बलिदान को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया की जनपद फतेहपुर का गौरव कहा जाने वाला बावन इमली शहीद स्मारक स्थल पर जनपद के 18 शहीद स्थलों में अमृत कलश लाए गए हैं। उन कलशों को लेकर वृक्षारोपण किया गया है।
यहां पर एक कलश को दिल्ली भेजा जाएगा जहा अमृत वन बनना है। विभीषिका दिवस में उन्होंने कहा की बटवारे के उस दंश को कोई भूल नहीं सकता। यही प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य है कि हमे आजादी कैसे मिली उसे नई पीढ़ी को बताने की आवश्यकता है। जब मां भारती के दो टुकड़े किए गए होगे तब वह काली रात कैसी रही होगी को याद करते है तो रोंगटे खडे हो जाते है। यही सब बाते जब याद आती है तो विभीषिका दिवस में शहीद हुए जवानों को हमे सलाम करने का मन करता है।
(फतेहपुर से अमर दीप त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Unnao: राहुल गांधी का स्थान पागलखाने में होना चाहिए- सांसद साक्षी महाराज