बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दावा- 2027 में पंजाब में भी खिलेगा कमल

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा दावा करते हुए कहा कि पंजाब (Punjab) में कांग्रेस ने जनता को और पूरी दुनिया को ये बता दिया है कि चुनाव कैसे हारे जाते हैं। आज 2022 है और मैं कह सकता हूं कि 2027 में पंजाब में भी कमल खिलेगा।

2027 में पंजाब में भी खिलेगा कमल

यूपी में चुनावी जीत के बारे में बात करते हुए अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि देश के चार राज्यों में मोदी जी के जादू के कारण, गरीब कल्याणकारी योजनाओं के कारण, विकास और ईमानदारी के कारण फिर एक बार भाजपा सत्ता में आई है। ये दिखाता है कि किस तरह से आपदा में भी मोदी जी जनता के साथ खड़े रहे।

ईमानदारी के कारण फिर एक बार भाजपा सत्ता में आई

उन्होनें कहा कि जमीनी स्तर पर दिखता है कि जनता मोदी जी और योगी जी से कितना प्यार करती है। निश्चित तौर पर 2022 में जिन 4 राज्यों में कमल खिले हैं उससे स्पष्ट है कि 2024 में भी मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।

Related Articles

Back to top button