Uttar Pradesh

योगी के राज में प्राथमिक स्कूल में झाड़ू-पोछा लगाते दिखे बच्चे, वीडियो वायरल

सरकार लगातार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास करती नजर आ रही हैं। तो वहीं सर्व शिक्षा अभियान स्कूल चलो जैसे अभियानों के साथ घर-घर तक जागरूकता भी पहुंचाने का काम कर रही है। वहीं हर घर में शिक्षा पहुंचने के लिए सरकार भी कटिबद्ध है। लेकिन कानपुर देहात में वायरल वीडियो में प्राथमिक विद्यालयों मे मासूम बच्चों से झाड़ू पोछा और पानी भरवाते दिख रहे हैं। बच्चे,शिक्षक भी वीडियो में रहे है दिख।

यह भी पढ़ें: मिसाइलमैन के 10 मोटिवेशनल कोट्स जो बदल देंगे आपकी जिंदगी, जानिए कौन से हैं वो सफलता के सूत्र

सरकार के द्वारा चलाई जा रही शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए मुहिम में स्कूल में मौजूद शिक्षक और कर्मचारी सरकार के मंसूबों पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तस्वीर कानपुर देहात के संदलपुर के हवासपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। जहां वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरह से स्कूल में पढ़ने वाले मासूम छात्र झाड़ू लगा रहे हैं। और तस्वीर यहीं पर खत्म नहीं होती पोछा लगाते और पानी भरते भी बच्चे दिख रहे हैं। किस तरह से पूरे स्कूल के आंगन में यह बच्चे झाड़ू लगा रहे हैं।

स्कूल में झाड़ू लगाते दिखे छात्र

दरअसल झाड़ू स्कूल में मौजूद शिक्षकों की मौजूदगी में लगाई जा रही है। लेकिन इस स्कूल में मौजूद शिक्षकों कर्मचारी बच्चों से झाड़ू लगवा कर स्कूल की सफाई नहीं करवा रहे। बल्कि उनके भविष्य को साफ करते दिखाई दे रहे हैं। जिन मासूम हाथों में कापी किताबें और कलम होनी चाहिए आज कानपुर देहात के इस स्कूल में उन हाथों में झाड़ू है। और सफाई करने की तस्वीर ने स्कूल प्रशासन की और अधिकारियों की कलई खोलकर रख दी है।

यह भी पढ़ें: उद्धव ने ‘सामना’ में एकनाथ शिंदे पर कसे सियासी तंज, महाराष्ट्र की राजनीतिक हवाएं हुई गर्म

रिपोर्ट: जुबेर अहमद

Related Articles

Back to top button