UGC NET Result 2022 : आज होगी यूजीसी नेट परिणाम की घोषणा

देश की कठिन परिक्षाओं में से एक यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के मर्ज किए गए चक्र के परिणामों की घोषणा आज की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख सकेंगे। नेट रिजल्ट के लिए तारीख की घोषणा यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की थी।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी(UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का पहला चरण 09 से 12 जुलाई तक, दूसरा चरण 20 से 23 सितंबर तक, तीसरा चरण 29 सितंबर से 04 अक्तूबर तक और अंतिम चरण 08 से 14 अक्तूबर तक आयोजित किया गया था।