UGC NET December 2024 : NTA ने परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप की जारी, करें डाउनलोड  

Share

UGC NET December 2024 : (NTA) ने 24 दिसंबर 2024 को यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की है। इस परीक्षा के जरिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए चयन किया जाएगा। एनटीए ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। ugcnet@nta.ac.in मेल भी कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि (NTA) ने परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की है, जिन परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी है। वह अधिकरिक वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि सिटी इंटिमेशन स्लिप के बारे में बताते हैं। यह परीक्षा केंद्र और शहर के बारे में जानकारी देती है।

3 जनवरी से 16 जनवरी तक परीक्षा

जानकारी के लिए बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा की बता करें तो 3 जनवरी से 16 जनवरी तक परीक्षा आयोजित होगी। यह परीक्षा (CBT) मोड में होनी है। परीक्षा के शिफ्टों की बात करें तो दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होनी है। सुबह की शिफ्ट की बता करें तो 9 बजे 1200 बजे तक परीक्षा होगी, वहीं शाम की शिफ्ट की बात करें तो 3 बजे से 6 बजे तक एग्जाम होगा। एग्जाम 85 विभिन्न विषयों में आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें : चैम्पियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें