Udham Singh Nagar: बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस का एक्शन, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस की 11 टीमें

Udham Singh Nagar: बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड को लेकर एक्शन में आई पुलिस, हमलावरों की तलाश में UP-पंजाब में दी दबिश
Udham Singh Nagar: ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में गुरूवार सुबह बाबा तरसेम सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दो बाइक सवार बदमाशों ने डेरे के बाहर तरसेम सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. वहीं इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों के तलाश के लिए पुलिस की 11 टीमें जुट गई हैं. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के तलाश में पुलिस की दो टीमों ने पंजाब और दो टीमों ने यूपी में डेरा दबिश दी है.
पुलिस की 11 टीमें आरोपियों के तलाश में जुटी
वहीं मामले के खुलासे को लेकर पुलिस की 11 टीमें जुटी गई है. एसटीएफ मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक बाबा तरसेम सिंह की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी चोर रास्तों से पीलीभीत होते हुए फरार हो गए थे. वहीं इस मामले में पुलिस की टीम स्थानीय लिंक पर भी काम कर रही है. इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों को बाइक और असलहा स्थानीय स्तर से उपलब्ध कराया गया या फिर किसी अन्य स्थान से , इस पर भी पुलिस गहराई से जांच कर रही है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप