रामलला किसी एक पार्टी की प्रॉपर्टी नहीं, जब मन में आएगा ज़रूर जाऊंगा- उद्धव ठाकरे

PC: ANI
Uddhav Thackeray on Ram Mandir: शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) ने कहा है कि उन्हें अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) जाने के लिए किसी न्योते की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा है कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.
रामलला सभी के हैं
उद्धव ठाकरे ने कहा, “अब तक कोई न्योता आया नहीं है. दूसरी बात वहां आने के लिए मुझे न्योते की ज़रूरत नहीं है क्योंकि रामलला सभी के हैं.”
उन्होंने कहा, “मेरी सिर्फ़ एक ही विनती है कि राममंदिर का लोकार्पण जो होने जा रहा है, उसका पॉलिटिकल इवेंट न हो. रामलला किसी एक की या किसी एक पार्टी की प्रॉपर्टी नहीं हैं. वो लाखों, करोड़ों, जितने सारे रामभक्त हैं, उनकी आस्था और श्रद्धा का स्थान है, उसके ऊपर राजनीति मत करो. ये फ़ैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. सरकार ने नहीं किया.”
Uddhav Thackeray on Ram Mandir: जब मेरा मन होगा जाऊंगा
अयोध्या जाने के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा, “राम मंदिर का निर्माण हमारे लिए गर्व की बात है. खुशी की बात है. जब भी मेरे मन में आएगा मैं ज़रूर जाऊंगा.”
अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को है. इस समारोह के लिए खास लोगों को न्योता दिया गया है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में न जाने से कोई ‘हिंदू-विरोधी’ नहीं बन जाता: शशि थरूर