U19 Women’s World Cup 2025 : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाई वेस्टइंडीज

U19 Women’s World Cup 2025 : अंडर 19 वीमेंस टी20 विश्व कप 2025 की शुरुआत हो गई है। भारत ने मैच जीतकर विश्व कप का आगाज किया है। भारतीय टीम ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराया है। भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की है। जोशिता वीजे, आयुषी शुक्ला और सनिका चाल्के ने शानदार प्रदर्शन किया।
जानकारी के लिए बता दे कि वेस्टइंडीज की अंडर 19 वीमेंस टीम ने पहले बैटिंग की। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 44 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया। कप्तान समारा रामनाथ की बात करें तो 3 रन ही बना पाईं। ओपनर असाबी कलेंडर 12 रन बनाकर आउट हो गईं। केनिका कैसर 15 रन बनाकर आउट हो गईं।
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाजों की बात करते हैं तो टीम इंडिया के लिए आयुषी शुक्ला ने शानदार गेंदबाजी की है। आयुषी ने 4 ओवरों में 6 रन दिए हैं और 2 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला है। सिसोदिया ने 2.2 ओवरों में 7 रन दिए। इसके साथ ही 3 विकेट भी लिए हैं। जोशिथा ने 2 ओवरों में 5 रन दिए हैं और 2 विकेट भी झटके हैं।
दरअसल, टीम इंडिया के अगले मुकाबले की बात करें तो अगला मैच मलेशिया से होगा। यह मैच 21 जनवरी को खेला जाना है। भारत और श्रीलंका के बीच 23 जनवरी को मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें : केजरीवाल का पीएम मोदी को पत्र: सफाई कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार दे जमीन, दिल्ली सरकार बनाएगी घर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप