
उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना कागारौल इलाके में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। ग्रामीणों की माने तो एक ही परिवार के पांच भाई बंटवारे को लेकर आमने सामने आ गए। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई वहीं पिता गंभीर रूप से घायल है। बाकी के तीन भाई मौके से फरार हैं।
पुलिस की पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया है कि करुआ नाम के शख़्स ने इस वारदात को अंजाम दिया है। दो लोगों की निर्मम हत्या की गई है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि हत्या कुल्हाड़ी यह किसी बजनी चीज को सिर पर मारकर की गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने पूरे मामले की जांच और खुलासे के लिए अलग से टीम को लगाया गया है।इस दोहरे हत्याकांड के पीछे किन-किन का हाथ है और असल में घटना की क्या सत्यता है। पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि पुलिस जल्द ही इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ के पूर्व सपा सांसद ने ज्ञानवापी मुद्दे पर कहा- चुनाव आते ही सरकार अपनी कमियों को छुपाएगी