Greater Noida: पिटबुल के हमले में 2 भाई घायल, मालिकों पर मामला दर्ज

Share

Greater Noida: देश भर में कुत्तों के काटने के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी बीच ग्रेटर नोएडा से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा इलाके के लियाना गांव में एक पिटबुल ने दो भाइयों पर हमला कर दिया। हालांकि, घटना के बाद ये जानकारी सामने आई है कि कुत्ते के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

आपको बता दें कि शुक्रवार शाम को ये घटना हुई। सूत्रों के अनुसार, कुत्ते ने सबसे पहले राज भाटी नाम के छोटे भाई पर समय हमला किया। इस घटना के समय वो अपने घर के बाहर ही खड़ा था। इस दौरान बड़े भाई नारायण भाटी ने उसे बचाने का प्रयास किया पर इसी बीच पिटबुल ने उस पर भी हमला कर दिया।

बच्चों के पिता, पुलिस निरीक्षक नागेंद्र भाटी ने आरोप लगाया कि एक फिरेराम और उसके बेटे, अमित ने अपने कुत्ते को गलियों में खुला छोड़ दिया था। इसके साथ लड़के के रिश्तेदारों ने कहा कि कुत्ते ने राज की बांह पकड़ ली थी और बच्चे के दर्द से चीखने पर भी उसे नहीं छोड़ा।

गौरतलब है कि राज के हाथ और पैर में चोटें आईं हैं और साथ ही नारायण के पैर में चोट आई है। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है कि कुत्तों ने आम जनता पर हमला किया हो। इससे पहले भी इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं, जब कुत्तों ने हमला किया हो। गौरतलब है कि घटनाओं के बाद भी नोएडा और गाजियाबाद में खतरनाक नस्ल के कुत्तों को रखने को लेकर सख्त कानून लागू किया गया था।

पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है।