इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में दो सगे भाई नदी में डूबे, एक की मौत

Share

आज के समय में सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज़ काफी ज्यादा है। लेकिन कई बार इस क्रेज़ के चलते लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ता है। ऐसा ही मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के इटावा से, जहां इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में दो सगे भाई नदी में डूब गए। नदी में डूबने से एक की मौत हो गई।

यह पूरा मामला इटावा में इकदिल थाना क्षेत्र के महातुआ का है। नदी में नहाने के दौरान डूबे दो बच्चे में से एक युवक का शव करीब चार घंटे बाद घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया गया। दूसरे युवक की तलाश में गोताखोर और ग्रामीण जुटे हुए हैं। घटनास्थल पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह सीओ सिटी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना इकदिल की फोर्स और गोताखोर लगातार युवक को खोजने का प्रयास कर रहे हैं।

सेंगर नदी में पुलिस ने जाल भी लगाया है। बावजूद इसके अभी तक दूसरे बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है। वहीं मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं। पूरा मामला इकदिल थाना क्षेत्र के महानेपुर गांव का है, जहां आज सुबह ननिहाल में नानी के मृत्यु भोज संस्कार में शामिल होने आए दो बच्चे 16 वर्षीय रेहान पुत्र वकील खां निवासी और 13 वर्षीय चाँद मोहम्मद पुत्र रियाज खान निवासी गोला कुआ ओखला दिल्ली के रहने वाले हैं।सेंगर नदी में नहाने गए थे। वहां दोनों गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गए।

युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और खुद नदी में उतरकर युवकों की तलाश शुरू की लेकिन सफलता नही मिल सकी। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली और चार घंटे की मशक्कत के बाद एक युवक रेहान का शव बरामद कर लिया।बताया जा रहा है कि म्रतक रेहान यूटूबर है। वहीं दूसरे बच्चे की तलाश में गोताखोरों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुटे हुए हैं। एसपी सिटी कपिल देव सीओ सिटी अमित कुमार सिंह सहित थाना पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रहे।