तुर्किये के एक होटल में आग लगने से मची भगदड़, 10 की मौत, 32 झुलसे

Turkiye : तुर्किये के एक होटल में आग लगने से मची भगदड़, 10 की मौत, 32 झुलसे
Turkiye : तुर्किये के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में स्थित एक स्की रिसोर्ट होटल में 21 जनवरी को एक बड़ा हादसा हुआ। बोलू प्रांत के करतलकाया रिसोर्ट के रेस्टोरेंट में रात के समय अचानक आग लग गई, जिसके परिणामस्वरूप 10 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद होटल में अफरातफरी मच गई, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की और कई घंटों तक राहत कार्य जारी रखा। घायलों को त्वरित उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।
तुर्किये के मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि बोलू प्रांत के करतलकाया रिसोर्ट के रेस्टोरेंट में रात को आग लग गई। आग लगने के बाद होटल में अफरातफरी मच गई। गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने बताया कि दो पीड़ितों की मौत घबराहट में इमारत से बाहर कूदने के चलते हुई। उन्होंने कहा कि होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।
राहत कार्यों के लिए घटनास्थल पर 30 दमकल गाड़ियां और 28 एंबुलेंस भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद आग को बुझाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है, और मृतकों की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है। तुर्किये सरकार ने इस हादसे की पूरी जांच का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें : दूसरे संकल्प पत्र में बीजेपी का वादा, एस्पिरेंट्स को 15000, दलित छात्रों को मिलेगा स्टाइपेंड
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप