
Uttarkashi Tunnel Rescue: दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द श्रमिकों को बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है। रेस्क्यू का आज 14वां दिन है।
ऑगर मशीन को भारी नुकसान
सुरंग के भीतर ऑगर मशीन को भारी नुकसान पहुंचा है। मशीन का बरमा भीतर ही अटक गया है। फिलहाल वर्टिकल ड्रिल की तैयारी तेज कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि भीतर मजदूर भी हताश हो रहे हैं। लगातार उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है, लेकिन आज ऑपरेशन सिलक्यारा में आई बाधा से 14 दिन से सुरंग में कैद मजदूरों में निराशा बढ़ गई है।
हादसे वाली जगह पर पहुंची वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन
सिल्कयारा सुरंग हादसे में रेस्क्यू के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन पहुंची है। इस हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए लगातार 14वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
ये भी पढ़ें:Uttar Pradesh: पनौती शब्द राजनीतिक मुद्दा- मोहम्मद शमी









