Advertisement

Uttar Pradesh: पनौती शब्द राजनीतिक मुद्दा- मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

Mohammed Shami

Share
Advertisement

Uttar Pradesh: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी आज(24 नवंबर) अपने गांव सहसपुर अलीनगर (Sahaspur Alinagar) पहुंचे। जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी के द्वारा वर्ल्ड कप के ऊपर पैर रखकर उसका अपमान करने के मामले में कहा कि वाकई में यह बहुत ज्यादा कष्टकारी था। शमी ने कहा कि इस बात से मुझे भी तकलीफ हुई। क्योंकि जिस वर्ल्ड कप के लिए सारी दुनिया की टीम लड़ रही थी। उसी वर्ल्ड कप को जीतने के बाद उसका ऐसा अपमान बिल्कुल भी सही नहीं है।

Advertisement

Uttar Pradesh: पीएम मोदी, सीएम योगी की तारीफ

इसके अलावा मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा अपने गांव में स्टेडियम की सौगात देने का मामले में योगी सरकार का धन्यवाद भी दिया। मोहम्मद शमी ने कहा कि जो भी कमियां रही उनको हम लोग सुधारने का प्रयास करेंगे। हमारी टीम ने काफी ज्यादा मेहनत की है। यह हमारा दुर्भाग्य था जिसकी वजह से हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए।

पनौती वाले बयान पर क्या बोले शमी

हाल ही में राहुल गांधी द्वारा दिए गए पनौती वाले बयान को लेकर शमी ने कहा कि यह एक राजनीतिक मुद्दा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोग क्या बात करते हैं, इससे खेल का कोई मतलब नहीं है। साथ ही शमी ने कहा कि पीएम ने हमारा हौसला बढ़ाया, इससे हमें काफी हिम्मत मिली। वह क्षण हमारे लिए अविस्मरणीय था। इतनी बड़ी शख्सियत का ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर खिलाड़ियों से बात करना अच्छा लगा।

ये भी पढ़ें: UP News: एटा में भीषण सड़क हादसा, 2 साल की बच्ची और मां की मौत, पिता गंभीर

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें