बड़ी ख़बरमनोरंजन

Tunisha Sharma Case: Sheezan Khan को वसई कोर्ट से झटका, एक और दिन बढ़ाई गई एक्टर की रिमांड

तुनिषा शर्मा खुदकुशी मामले में उनके को एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान पुलिस कस्टडी में है । शीजान खान बीते 24 दिसंबर से हिरासत में है । आज उनकी रिमांड पूरी हो रही थी ।

आज शुक्रवार को शीजान खान को वसई किला कोर्ट में पेश किया गया । जिसके बाद उन्हें एक और दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह मामले से जुड़े दूसरे लोगों के बयान दर्ज करना चाहते हैं।

इस मामले में पुलिस ने कोर्ट को बताया कि वह स्टूडियो और आसपास की जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रहे हैं। वे पिछले एक महीने के सारे रिकॉर्ड चेक करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि आखिर हुआ क्या था ।

वहीं कोर्ट में पुलिस ने ये भी बताया कि शीजान खान पूरी तरह से जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।  इसी वजह से पुलिस ने शीजान की कस्टडी बढ़ाने की मांग की । इसी पर वसई कोर्ट ने शीजान खान की रिमांड एक दिन के लिए बढ़ा दी है ।

Related Articles

Back to top button