मुख्यमंत्री नीतीश ने दी मौलाना अबुल कलाम आजाद को श्रद्धांजलि

Tribute by CM

Tribute by CM

Share

Tribute by CM: भारत के प्रथम शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

Tribute by CM: देवेश चंद्र ठाकुर सहित अन्य मंत्रियों ने भी किया माल्यार्पण

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर, विधि मंत्री  शमीम अहमद, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद डॉ खालिद अनवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

Tribute by CM: भजन-कीर्तन, देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नीतीश कुमार ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन के बारे में बताते हुए उनके देशहित में किए गए कार्यों की प्रशंसा की।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने किया पावापुरी महोत्सव का शुभारंभ, दी दिवाली की बधाई