Uttar Pradesh

राजघाट गंगा का जलस्तर बढ़ने से ट्रेन सेवाएं रद्द, पढ़ें पूरी ख़बर

उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित करके रख दिया है। हालात बेहद खराब है जनपद संभल में राजघाट में गंगा खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है गंगा का जलस्तर बढ़ने से चंदौसी अलीगढ़ रेल ट्रैक पर ट्रेन संचालन बंद कर दिया गया है। अगले आदेश तक ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा वहीं यात्रियों के टिकट भी वापस किए गए हैं इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि इस समय लगातार भयंकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते हालात बेहद खराब हो गए हैं चारों ओर से भारी नुकसान और तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। जल प्रलय के चलते हालात खराब हो गए हैं वही भयंकर आपदा के चलते राजघाट गंगा का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। जिससे यातायात सेवा पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। ट्रेन सेवाएं भी रद्द की जा रही हैं।

जनपद संभल में भी चंदौसी अलीगढ़ रेल ट्रैक पर ट्रेन संचालन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। राजघाट में गंगा के खतरे के निशान से ऊपर चले जाने के बाद रेल महकमे ने ट्रेन संचालन को बंद कर दिया है। अगले आदेश तक सभी ट्रेनें बंद रहेंगी संभल जिले की जीआरपी चंदौसी की और से बकायदा ट्रेन संचालन बंद करने का अनाउंसमेंट किया गया है। बरेली इंदौर को जाने वाली ट्रेन सेवाओं को पूरी तरह से रद्द किया गया है। इसके अलावा अन्य 6 ट्रेनों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई हैं।

वहीं रेलवे विभाग ने यात्रियों के टिकट भी वापस कर दिए हैं ऐसे में गंतव्य को जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान हैं और वह दूसरे संसाधनों से गंतव्य को जाने को मजबूर हैं। रेलवे विभाग की महिला कर्मचारी ने बताया कि बरेली इंदौर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। राजघाट गंगा का जलस्तर बढ़ने से यह फैसला लिया गया है फिलहाल अगले आदेश तक ट्रेन सेवा बंद रहेंगी गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिए हैं भयंकर बारिश से हुई तबाही की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। बारिश के चलते यातायात सेवाओं पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: आसमान छूते फल और सब्जी के दाम, व्यापारियों ने दुकानों पर लगाए ताले

Related Articles

Back to top button