दिल्ली में 15 अगस्त को इन रास्तों पर आम यातायात रहेगा प्रतिबंधित

Traffic Update

प्रतीकात्मक चित्र

Share

Traffic Update : पंद्रह अगस्त के कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली में 15 अगस्त की सुबह चार बजे से कई स्थानों पर यातायात बंद कर दिया जाएगा. वहीं लाल किले में आने वाले लोगों को इससे कोई परेशानी नहीं होगी. देश की राजधानी 78वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने को पूरी तरह तैयार है. इसके तहत सुरक्षा के भी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

15 अगस्त को लेकर लाल किले में सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम हैं. वहीं दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने भी इस कार्यक्रम के मद्देनजर कमर कस ली है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 15 अगस्त को सुबह चार से सुबह दस बजे तक लाल किले के आसपास की सड़कों पर आम यातायात प्रतिबंधित रहेगा. लेकिन इन सबके बीच लाल किले में आने वाले लोगों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इन सड़कों पर रहेगी पाबंदी

  • निषाद राज मार्ग रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग
  • एस्प्लेनेड रोड और उसका लिंक रोड नेताजी सुभाष मार्ग
  • राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड
  • नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से चट्टा रेल
  • लोथियन रोड जीपीओ से चट्टा रेल
  • एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक
  • चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला

 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के पार्किंग लेबल न होने वाले वाहन सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कोपरनिक्स मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट से बाहरी रिंग रोड, सलीमगढ़ बाईपास से जाने से बचें.

वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर 14 अगस्त में रात दस बजे से 15 अगस्त की दोपहर 12 बजे तक किसी भी भारी वाहन को दिल्ली बार्डर से दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्र के नाम संबोधन… ‘देश प्रेमियों ने सर्वोच्च बलिदान दिए, उनकी पावन स्मृति को नमन’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप