सड़क सुरक्षा के लिए अमेठी में यातायात जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ

उत्तर प्रदेश: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस के नेतृत्व में आज जनपद अमेठी में यातायात सप्ताह का शुभारंभ किया गया है। अमेठी जिले के संस्कार ग्लोबल स्कूल से अमेठी एआरटीओ सर्वेश सिंह ने यातायात जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया। आपको बता दें कि इस यातायात जागरूकता सप्ताह में 17 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इसके साथ ही नियमों का पालन ना करने वाले लोगों पर यातायात नियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। संस्कार ग्लोबल पब्लिक स्कूल में यातायात सप्ताह का शुभारंभ करते हुए एआरटीओ सर्वेश सिंह ने कहा ‘सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए इसके साथ ही नशे में वाहन नहीं चलाना चाहिए उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश बार-बार सड़क सुरक्षा और लोगों की जागरूकता के लिए यातायात सप्ताह का शुभारंभ किया जाता है पूरे 15 दिन पुलिस यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे आपको बता दें कि जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नुक्कड़ नाटक गोष्ठी और अन्य माध्यमों सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम समझाएं।’
ये भी पढ़े: सीतापुर: 20 किलोमीटर की दूरी तय करने में एंबुलेंस को लगे तीन घण्टे, महिला की हुई मौत