बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक की मौत

Tractor-trolley Overturned
Tractor-trolley Overturned: संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके में बाइक सवार को बचाने के प्रयास में लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य महिलाओं सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर मौके की ओर दौड़े ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
Tractor-trolley Overturned: गमी में शामिल होने जा रहे थे
मामला रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां-सम्भल मार्ग पर गांव उधरनपुर खागी के पास का है। यहां बुधवार को कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी ओमपाल ट्रैक्टर ट्रॉली में परिवार के लोगों के साथ रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव मोलन पुर डांडा स्थित ससुराल में हुई गमी में शामिल होने जा रहा था।
Tractor-trolley Overturned: ट्रॉली के नीचे दबे 10 लोग
जैसे ही सभी ट्रैक्टर ट्राली सवार गवां सम्भल मार्ग पर गांव उधरनपुर खागी के पास पहुंचे उसी समय अचानक एक बाइक सवार सड़क पर गिर गया। बीच सड़क पर गिरे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार सात महिला और तीन पुरुष ट्रॉली के नीचे दब गए। आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे सभी लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
इस हादसे में नूरपुर निवासी साठ वर्षीय रामा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रॉली में सवार रामधारा ,चंद्रवती ,रामश्री ,रामवती, उर्मिला, सुखी, रामगोपाल, भूरे, पुष्पेंद्र घायल हो गए। सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
Tractor-trolley Overturned: सीओ बोले, घायलों में कोई गंभीर नहीं
गुन्नौर सीओ आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे यह हादसा हुआ। इसमें एक महिला की मौत हुई है जबकि हादसे में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत सामान्य है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।
रिपोर्टः अरुण कुमार, संवाददाता, संभल, उत्तरप्रदेश
ये भी पढ़ें: खुलासाः पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या