मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, सिरोबगड़ में आया कई टन मलबा, जगह-जगह भूस्खलन होने से लिंक मार्ग बंद

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है। जहां एक ओर राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश-बद्रीनाथ के सिरोबगड़ में भारी मलबा सड़क पर आने से राजमार्ग बंद होने के साथ ही एक दर्जन वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है, वहीं खांखरा-खेड़ाखाल-खिर्सू मार्ग पर भी मलबा आने से मार्ग बंद है। विभाग की ओर से लिंक मार्ग को खोलने के लिए अभी तक मशीनों को नहीं भेजा गया है। वहीं सिरोबगड़ में राजमार्ग बंद होने से सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। राजमार्ग और लिंक मार्ग के बंद होने से रुद्रप्रयाग व चमोली जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पाई है।
राजमार्ग पर मलबा आने से एक दर्जन वाहनों को पहुंची क्षति
बता दें कि जिले में चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है। ऑल वेदर कार्य के बाद से ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं रह गया है। हाईवे के रुद्रप्रयाग से श्रीनगर के बीच कई डेंजर जोन उभर आये हैं, जिन पर हल्की सी बारिश होने पर ही भूस्खलन होना शुरू हो रहा है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में भारी भूस्खलन हुआ है।
सिरोबगड़ में तीन से चार जगहों पर राजमार्ग बंद, मलबे में दबे हैं वाहन
इसके अलावा खांखरा-खेड़ाखाल-खिर्सू मोटरमार्ग पर भारी बारिश के चलते गाड़ गदेरे उफान पर आये हुए हैं। इन गदेरों के उफान पर आने से फतेहपुर गांव को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। बीते छः सितम्बर को यहां पर बादल फटने से भारी तबाही मची थी और फिर से बीती रात को मूसलाधार बारिश के कारण मोटरमार्ग पर भारी मलबा आने से मार्ग बंद पड़ा है। ऐसे में ग्रामीण जनता भयभीत है। पूर्व प्रधान प्रदीप मलासी ने बताया कि भारी बारिश के चलते खांखरा-खेड़ाखाल मोटरमार्ग पर गदेरों के उफान पर आने से भारी तबाही मची है।