राष्ट्रीय

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज होगा वार-पलटवार, लोकसभा में दोपहर 12 बजे बोलेंगे राहुल गांधी

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चर्चा में भाग लेंगे। दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी 12 बजे अपना भाषण शुरू करेंगे, तो इसके बाद स्मृति इरानी चर्चा में हिस्सा लेंगी। जाहिर है संसद में आज जबरदस्त वार-पलटवार दिखाई देना वाला है।

लोकसभा में हंगामा जारी

लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। इससे पहले सदन ने भारत छोड़ो आंदोलन के सेनानियों की याद में मौन भी रखा।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे(भाजपा) देश के बारे में नहीं सोचते, समाज के बारे में नहीं सोचते, मणिपुर के बारे में नहीं सोचते। सिर्फ राहुल गांधी और उनके परिवार को गाली देना ही उन्हें आता है। मोदी और मोदी की सरकार के सारे नुमाइंदे राहुल गांधी से इतना क्यों डरते हैं

‘प्रधानमंत्री सदन में आओ’

विपक्षी दल के सांसद सदन में प्रधानमंत्री सदन में आओ के नारे लगा रहे हैं। प्रश्नकाल के दौरान जोरदार हंगामा। विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी से जवाब की मांग कर रहा है। वेल में आकर विपक्षी नेता कर रहे हैं हंगामा। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल अहम है कृपया इसे चलने दें।

ये भी पढ़ें: Madya Pradesh: कमलनाथ के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर ओवैसी का ट्वीट, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button