मानसून सत्र का आज आखिरी दिन, अधीर रंजन के सस्पेंशन पर सोनिया ने 10:30 बजे बुलाई बैठक

Share

आज मानसून सत्र का आखिरी दिन है।  संसद में आज चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बिल पेश होगा जिस पर हंगामे के आसार हैं। इससे पहले कल लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था।

दरअसल, गुरुवार को जब लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही थी तो उस वक्त लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर ऐसा बयान दे दिया। जिससे उन्हें अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किया गया। अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना नीरव मोदी के साथ कर दी…जिस पर सरकार ने आपत्ति जताई। हालांकि, अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान पर सफाई भी दी और कहा कि, उनका इरादा पीएम का अपमान करने का नहीं था। दूसरी ओर विपक्ष का मणिपुर के मुद्दे पर गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं है। विपक्ष ने गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन से वॉक आउट भी किया था।

बता दें मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ था। पूरे सत्र में विपक्ष ने मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर जमकर हंगामा किया। वे पीएम मोदी से मणिपुर पर बोलने की मांग कर रहे थे। इसके लिए विपक्ष ने 26 जुलाई को केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया था। अगले दिन यानी 27 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

उधर, गुरुवार यानी कि 10 अगस्त को पीएम मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया। मोदी ने 2 घंटे 12 मिनट का भाषण दिया, जिसमें वे मणिपुर पर 1 घंटे 52 मिनट बाद बोले। पीएम ने कहा- मैं सभी देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो कोशिशें चल रही हैं, निकट भविष्य में शांति का सूरत जरूर उगेगा। मणिपुर फिर नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें: जुल्म पर दुकानदार और चौकीदार दोनों का मुंह नहीं खुलता: असदुद्दीन ओवैसी