
फटाफट पढ़ें
- आज वोटर फॉर्म जमा करने का आखिरी दिन है
- 7 लाख वोटर्स ने अब तक फॉर्म नहीं दिया
- 21 लाख मृत और 31 लाख बाहर गए वोटर्स के नाम हटेंगे
- जदयू सांसद को बयान पर पार्टी ने नोटिस दिया
- तेजस्वी ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी
Bihar News : बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है. अगर आपने अपना फॉर्म अभी तक जमा नहीं किया है, तो आज शाम तक इसे जरूर कर लें. चुनाव आयोग के अनुसार, मौजूदा वोटर लिस्ट में सात लाख वोटर ऐसे हैं, जिन्होंने अपना फॉर्म अब तक जमा नहीं किया है. अगर ये फॉर्म आज जमा नहीं हुए तो, इन वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से कट सकता है. इस बीच चुनाव आयोग ने अब तक की प्रक्रिया के आंकड़े जारी किए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, फॉर्म जमा करने का 99 फीसदी काम पूरा हो चुका है और जो आंकड़े सामने आए हैं वे हैरान करने वाले हैं.
7 लाख वोटर्स ने अब तक फॉर्म नहीं दिया
चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में वोटर लिस्ट में 21 लाख 60 मृत मतदाताओं के नाम पाए गए है. इसके अलावा, 31 लाख ऐसे वोटर हैं जो स्थायी रूप से दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो चुके हैं. जिनके नाम भी वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे. साथ ही सात लाख वोटर ऐसे हैं, जिनके नाम वोटर लिस्ट में एक से ज्यादा जगहों पर दर्ज हैं. इसके अलावा, 1 लाख मतदाताओं का अब तक कोई पता ही नहीं चला है. आज अंतिम दिन का लक्ष्य 7 लाख ऐसे नाम हैं, जिनका नाम वोटर लिस्ट में तो हैं, लेकिन उन्होंने अपने फॉर्म जमा नहीं किया है.
सांसद गिरिधारी यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया
बिहार में वोटर लिस्ट के मुद्दे को लेकर सियासत तेज हो गई है. जदयू ने एसआईआर पर दिए गए बयान को लेकर पार्टी के सांसद गिरिधारी यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में लिखा गया है कि ऐसे संवेदनशील मामले पर, विशेष रूप से चुनावी साल में आपकी सार्वजनिक टिप्पणियों ने न केवल पार्टी को शर्मिंदगी किया है, बल्कि विपक्ष द्वारा लगाए गए निराधार और राजनीति से प्रेरित आरोपों को भी बल मिला है. बता दें कि सांसद गिरिधारी यादव सीएम नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में शामिल हैं और वह अब तक चार बार लोकसभा के सांसद रह चुके हैं.
चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव से कुछ सवाल भी पूछे
वहीं बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव वोटर रिविजन के खिलाफ लगातार चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग ने बयान जारी कर तेजस्वी से कुछ सवाल भी पूछे हैं.
तेजस्वी ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी
बिहार विधानसभा से लेकर दिल्ली की संसद तक वोटर लिस्ट के मुद्दे पर सत्तारूढ़ एनडीए और लिपक्ष के बीच टकराव बढ़ गया है. फिलहाल सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने ही नेताओं को नियंत्रित करना है, खासकर सांसद गिरधारी यादव जैसे नेताओं को जिनके बयान से पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है. इस बीच तेजस्वी यादव ने चुनाव के बहिष्कार की धमकी दी है. तेजस्वी ने कहा कि वो इसे लेकर महागठबंधन के नेताओं से बात करेंगे. वहीं बीजेपी ने कहा है कि तेजस्वी को हार पक्की दिख रही है, इसलिये वो हताशा में बायकॉट का बयान दे रहे हैं.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप