Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 हजार 549 नए मामले सामने आए, 488 मरीजों की मौत दर्ज

नई दिल्लीः देश में अभी महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप का सिलसिला जारी है। जिसके चलते कोविड के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं अगर कोरोना के ताजा आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के करीब 10,549 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही भारत में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के तहत अब तक देश में 120 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके है।
कोरोना से 488 की हुई मौत
मालूम हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड का इलाज करा रहे 9 हजार 868 लोग डिस्चार्ज हुए है। जिसके बाद रिपोर्ट की माने तो इस वायरस से संक्रमित होकर अब तक कुल 33,977,830 लोग ठीक हो चुके है। इसके अलावा कोविड से 488 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद ताजा आंकड़ों के हिसाब से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 467,468 हो चुकी है।
वहीं कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अब तक कुल टीकाकरण (National Immunization Campaign) का आंकड़ा बढ़ कर 1,16,50,55,210 हो गया है। इसके अलावा,ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 83,88,824 लोगों का टीकाकरण किया गया है। आपको बता दें कि कल के मुकाबले आज कोरोना वायरस (corona virus) के 15.7 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए है।