Delhi NCRबड़ी ख़बर

दिल्ली में पांव पसार रही ये ख़तरनाक बीमारी, अब तक आ चुके कई मामले

आई फ्लू के बाद दिल्ली में एक और बीमारी अपने पावं पसार रही है। दरअसल, राजधानी दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ता दिख रहा है। लगातार हुई बारिश के बाद जगह-जगह पानी भरने के कारण डेंगू की बीमारी पनप रही है। डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले हफ्ते ही डेंगू के 105  मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली नगर निगम ने डेंगू को लेकर ये आकंड़े जारी किए हैं। वहीं नगर निगम ने आगे बताया कि इस साल अब तक कुल 348  मामले सामने आ चुके हैं। इस वेक्टर-जनति रोग से लोगों को सर्तक रहने की सख्त आवश्यकता है। 

आपको बता दें कि इस बार जुलाई के महीने में डेंगू के 121 मामले देखने को मिले थे, लेकिन ये आंकडा अगस्त माह में बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली नगर निगम के 7 अगस्त के रिपोर्ट के मुताबिक महीने के शुरूआत में ही डेंगू के 100 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। बता दें कि बढ़ रहे आकंड़े लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है।

जानकारी दे दें कि इससे पहले जून में डेंगू के महज 40 केस ही सामने आए थे, जबकि मई माह में 23 और अप्रैल में महज 18 केस दर्ज किए गए हैं। बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले वर्ष इस माह तक डेंगू के महज 174 केस दर्ज किए गए थे। जबकि साल 2021 में 55 और 2020 में डेंगू के 35 केस दर्ज किए गए थे।

ये भी पढ़ें: AAP सरकार लाएगी नई EV पॉलिसी, अगले एक महींने तक पुरानी ई-व्हीकल नीति रहेगी जारी

Related Articles

Back to top button