जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना, राजधानी में भी तेजी से गिरेगा तापमान

देशभर में अब धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। वहीं उत्तर भारत में सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का अहसास होने लग गया है। हालांकि मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। बता दें मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिमी मानसून विदा होने के अंतिम चरण मे हैं और अधिकतर राज्यों से अगले सप्ताह तक इसकी पूरी तरह वापसी भी देखने को मिल जाएगी। वहीं IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर नया चक्रवात भी तेजी से दबाव केंद्र बनता हुआ नजर आ रहा है। इस चक्रवात के कारण चलते अगले सप्ताह कुछ राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका हैं। बता दें पश्चिमी हिमालय पर बर्फबारी और बारिश की आशंका है।
हिमालय में बर्फबारी और भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर दिशा से आने वाली सर्द हवाएं सर्दी का अहसास को जल्द बढ़ाएंगी। इसी के साथ IMD की मानें तो राजधानी दिल्ली में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से तापमान धीरे-धीरे लुढ़कना शुरू हो जाएगा। बता दें तीसरे सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं राजधानी में मौसम के लुढ़कने के साथ राजधानी में प्रदूषण भी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आगामी 19 और 20 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।