भगोड़े नीरव मोदी को देश वापिस लाने का रास्ता हुआ साफ, लंदन HC में भारत की सबसे बड़ी जीत

Share

भारत के सबसे बड़े भगोड़े और हीरा कारोबारी नीरव मोदी को अब देश वापस लाने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें ब्रिटेन की अदालत ने उसकी अपील खारिज कर दी है। इसी के साथ भगोड़े नीरव मोदी ने अदालत में ये अपील की थी कि उसका प्रत्यर्पण नहीं होना चाहिए। लेकिन नीरव के इस अपील को अब ब्रिटेन की अदालत ने इस मामले पर कार्यवाही करते हुए प्रत्यर्पण के फैसले को खारिज कर दिया है। हालांकि कोर्ट का इस मामले पर कहा है कि नीरव मोदी का प्रत्यर्पण किसी भी नजरिये से अन्यायपूर्ण या दमनकारी नहीं होगा।

7 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार

नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक को करीब 7,000 करोड़ रुपये की चपत लगाई थी. इसके बाद वह विदेश भाग गया था। फिलहाल लंदन की एक जेल में बंद नीरव मोदी को भारत सरकार जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश में है।

इसी के साथ भगोड़े नीरव मोदी को भारत लाने के लिए भारतीय एजेंसियों ने सरकारी और कानूनी स्तर पर अपील दायर की थी। इस अपील में कहा गया था कि नीरव मोदी ने भारत के बैंकिंग सिस्टम के साथ फ्रॉड किया है। इसलिए कानूनी प्रक्रिया के लिए उसे भारतीय एजेंसियों को सौंपा जाना चाहिए।