बड़ी ख़बरमनोरंजन

एक चैनल पर शो के माध्यम से तोड़-मड़ोकर दिखाई श्रद्धा-आफताब की स्टोरी, चैनल बायकॉट की उठी मांग

बीते 2022 साल में अपराध ने रिकॉर्ड तोड़ दिए बात की जाए अगर सबसे बड़े अपराध की तो वो रहा श्रद्धा मर्डर केस। प्यार में कत्ल का सबसे बड़ा अपराध जिसमें बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला ने अपनी गर्लफ्रैंड को 35 टुकड़ो में मौत के घाट उतार दिया और इस बात को उसने बड़े ही सामनता के साथ स्वीकार भी किया। वहीं अब इस केस को एक बड़े मनोरंजन पर्दे पर दिखाया गया जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

बता दें इस बड़े और जघन्य अपराध को एक चैनल ने शो के माध्यम से एक एपिसोड में दिखाया गया हालांकि नाम बदल दिए गए थे। एपिसोड को ‘अहमदाबाद-पुणे मर्डर’ के नाम से दिखाया गया और श्रद्धा को एना फर्नांडीस के रूप में दिखाया गया था, वहीं आफताब को हिंदू लड़के मिहिर के रूप में प्रजेंट किया गया था। एपिसोड में दिखाया गया था कि मिहिर और एना मंदिर में शादी करते हैं।

जैसे ही यह एपिसोड सामने आया यह विवाद गहरा गया और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा क्योंकि इस एपिसोड की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। यही कारण है कि ट्विटर पर ‘बायकॉट सोनी टीवी’ ट्रेंड करने लगा। गहरे विवाद और लोगों के गुस्से को देखते चैनल को अपने कदम पीछे खींचने पड़े और ट्विटर पर इसे लेकर माफीनामा जारी करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button