
नई दिल्ली: लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को एलजेपी नेता चिराग पासवान का ये कहते हुए समर्थन किया है कि चाहे कुछ भी हुआ हो, एलजेपी के नेता चिराग पासवान ही हैं।
इसके साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ये भी कहा है कि वो चाहते हैं कि चिराग पासवान और तेजस्वी यादव एक साथ आ जाएं।
एक लंबे अरसे बाद दिल्ली में लगातार नेताओं से मुलाकात कर रहे लालू यादव ने मंगलवार को पूर्व सांसद शरद यादव से भेंट की।
शरद यादव से मुलाक़ात के बाद लालू यादव ने कहा कि संसद में उनकी, शरद यादव और मुलायम सिंह यादव की ग़ैर-मौजूदगी में आम लोगों से जुड़े मुद्दों की अनदेखी हुई है।
साथ ही पेगासस स्कैंडल पर लालू यादव ने भी जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और मामलें में शामिल लोगों के नाम सामने आने चाहिए।
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुलायम सिंह यादव और शरद यादव के साथ मुलाक़ात की तस्वीरें साझा कर बताया है।
लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, “वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद भाई से मुलाक़ात कर स्वास्थ्य लाभ संबंधित जानकारी प्राप्त की। सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक असमानता के विरुद्ध हमारा लंबा संघर्ष रहा है. हम समाजवादियों का संघर्ष ही संस्कार है। सांप्रदायिकता और ग़ैर-बराबरी के ख़िलाफ अंतिम दम तक लड़ाई जारी रहेगी।”
शरद यादव के साथ मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने कहा, “हम तीनों, मैंने, शरद भाई, मुलायम सिंह ने कई मुद्दों पर मिलकर संघर्ष किया है। कल मेरी मुलायम सिंह यादव से दिल्ली में ही शिष्टाचार मुलाक़ात हुई थी।”
मीटिंग में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी साथ थे।
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा, “हम बिहार में सरकार बनाने ही वाले थे। मैं जेल में था। लेकिन मेरे बेटे तेजस्वी ने उनका (एनडीए) अकेले सामना किया। उन्होंने बेइमानी से हमें 10 – 15 वोटों से हरा दिया।”
लालू के समर्थन में चिराग पासवान ने क्या कहा
लालू प्रसाद के चिराग को लोजपा का नेता बोले जाने वाले बयान का जवाब काफी सुलझा हुआ दिया है। चिराग पासवान ने कहा है, “मैं उनकी (लालू प्रसाद यादव) की भावनाओं का सम्मान और कदर करता हूं। मैं फिलहाल आशीर्वाद यात्रा पर हूं। इस वक्त मेरा पूरा ध्यान इसी पर है।
मेरी प्राथमिकता अपनी पार्टी को मजबूत बनाना है। बिहार या यूपी में किसी भी तरह के गठबंधन को लेकर बात चुनाव के समय ही होगी।”
कॉपी- आरती अग्रावत