चेन्नई के माथे चौथी बार सजी जीत की ताज, फाइनल में कोलकाता को हराकर किया ट्रॉफी पर कब्ज़ा

Share

नई दिल्ली: IPL के 14 वें सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स व कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेली गईं। 9वीं बार फाइनल में पहुँची चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने चौथी बार जीत के खिताब को हासिल किया। शुक्रवार की शाम महेन्द्र सिंह धोनी और उनके टीम के लिए काफी यादगार रही। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 192/3 का स्कोर बनाया। टीम के लिए फाफ-डु-प्लेसिस 86 रन के साथ टॉप स्कोरर रहें। स्कोर को पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 165/9 के स्कोर पर ही सिमट गईं और चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुकाबले को 27 रन से अपने नाम कर लिया।

शार्दूल ठाकुर की भूमिका रही अहम

टारगेट को पीछा करते हुए KKR की भूमिका शानदार रहा, पहले विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर व शुभमन गिल ने 91 रन जोड़ें। इस महत्वपूर्ण साझेदारी का तोड़ने का काम शार्दूल ठाकुर ने किया। वेंकटेश अय्यर को (50) पर आउट किया। अय्यर का जडेजा ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इसी ओवर में ठाकुर ने नीतीश राणा को (0) पर आउट किया। कोलकाता अभी इस झटके से उबरा भी नही था कि अगले ही ओवर में हेजलवुड ने सुनील नरेन को (2) पवेलियन भेज दिया। यही से कोलकाता की पैर डगमगाई और चेन्नई ने अपनी मैच पर पकड़ बना जीत की राह को प्रसस्त किया।

17 रनों के अंदर KKR ने गवाई 5 विकेट

कोलकाता ने शुभमन गिल (51) के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया,गिल के बाद कोलकाता की अगले 4 विकेट सिर्फ़ 17 रनों पर गिर गईं। दिनेश कार्तिक (9),शाकिब अल हसन (0),राहुल त्रिपाठी (2),कैप्टन इयोन मोर्गन 4 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कार्तिक व शाकिब की विकेट बेहतरीन आल राउंडर रविन्द्र जडेजा ने लगातार 2 गेंदों पर चटकाई। बता दें रविन्द्र जडेजा अपना 200वाँ IPL मैच खेल रहे थे।

सुपर किंग्स की तरह खेली चेन्नई

टॉस हारकर पहले खेलते हुए चेन्नई की शुरुआत बढ़िया रही,पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ व फाफ-डु-प्लेसिस ने 8 ओवर में 61 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को सुनील नरेन ने ऋतुराज को 32 रन पर आउट कर तोड़ा। इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने 31 अहम रन जोड़े। फाफ डुप्लेसिस ने 59 गेंद पर 86 रन बनाए,जबकि मोइन अली ने सिर्फ़ 20 गेंदों पर 37 रन की नाबाद पारी खेली, 20 ओवर में टीम की स्कोर 192/3 बनाए।

अन्य खबरें