देश को आज मिले 49वां CJI, जानिए उनकी पूरी कहानी

Share

देश को आज 49वां CJI मिल चुकें है। जस्टिस यूयू ललित ने आज मुख्यन्यायधीश(Justice U.U Lalit Chief Justice) पद की शपथ ले ली है ये शपथ उन्हें देश की 15वीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(President Draupadi Murmu) दिलवाई। आपको बता दें कि जस्टिस यूयू देश के 49वें मुख्यन्यायधीश होंगे और उनका कार्यकाल 8 नवंबर2022 तक रहेगा। शपथ के दौरान उनके साथ उनके घर की 4पीढ़ियां मौजूद रहीं। आपको जानकार हैरानी होगी कि जस्टिस यूयू ललित के परिवार में एक सदी से ज्यादा की पीढ़ियां न्यायशास्त्र की विद्वान रह टुकीं हैं।

शपथ के दिन को शास्त्रों से भी जोड़ा गया

जस्टिस यूयू ललित देश के आज 49वें मुख्यन्यायधीश पद की शपथ ले चुकें हैं इसके साथ ही आज शास्त्र के अनुसार भी इस शपथ को देखा गया क्योंकि शनिवार का दिन है और शनिदेव न्याय के देवता कहलाते हैं तो ऐसे में आज के दिन जस्टिस यूयू ललित मुख्यन्यायधीश की शपथ ली है। दिल्ली में रहकर यूयू ललित ने अलह ढंग से वकालत के क्षेत्र में रहकर अपनी अलग और बेहद ही स्ट्रांग पहचान बनाई थी इसके साथ ही जस्टिस यूयू ने तीन तलाक, POCSO ACT जैसे अहम मुद्दे पर भी फैसला सुनाया था। वहीं जस्टिस यूयू से पहले कार्यकाल संभाल रहे एनवी रमना का पद से कल आखिरी दिन था जिसके बाद उनको विदाई पार्टी दी गई।

कानून के बेहतर ज्ञानी हैं जस्टिस यूयू ललित  

जस्टिस यूयू ललित काफी अनुभवी व्यक्ति रह चुकें हैं उन्हें कानून की अच्छी समझ है साथ ही उनका व्यक्तित्व काफी सुलझा हुआ है और उन्हें कानून की सारी पेचीदगी की समझ भी है। जस्टिस यूयू भीड़ से अपने को अलग रख के उंची सोच को बढ़ावा देते हैं और यही खूबी उन्हें भीड़ से अलग बनाती है। उनके अनोखे तरीके की दलीलें लोगों के दिल भी जीत लेती हैं। वहीं जस्टिस ललित के दादा रंगनाथ ललित महाराष्ट्र के सोलापुर में वकालत करते थे जबकि पिता उमेश रंगनाथ ललित ने सोलापुर से वकालत शुरू की। मुंबई और महाराष्ट्र में वकालत कर उन्होनें काफी नाम कमाया साथ ही मुबंई हाई कोर्ट के जज भी बने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *