तेजस्वी का NDA पर कटाक्ष, बोले… इनकी फिल्म ‘400 पार’ फर्स्ट फेज में ही फ्लॉप

Tejashwi and Sehani to NDA
Tejashwi and Sehani to NDA: पहले चरण में मतदान के बाद अब राजनेताओं की जुबानी जंग तेज है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए सत्ताधारी दल और विरोधी दल अपनी अपनी जीत का दावा करने में लगें हैं. वहीं वह विरोधियों पर तरह तरह के कटाक्ष कर रहे हैं. इसी क्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी पत्रकारों से बात की.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है, इनकी जो फिल्म थी 400 पार वह फर्स्ट फेज में ही सुपर फ्लॉप हुई है. इस बार इनका जुमले का जो पहाड़ था. जनता ने दहाड़ दिया है. चारों सीट हम लोग जीत रहे हैं और आगे जो आने वाले फेज होंगे उसमें भी जीतेंगे.
वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा है कि निश्चित तौर पर यह सही है। जिस प्रकार से कल वोटिंग परसेंटेज कम हुआ है। इससे साफ होता है कि भाजपा की हवा निकल चुकी है. लोग समझ रहे हैं कि मोदी के चक्कर में नहीं रहना है.
उन्होंने कहा, जिस हिसाब से वोटिंग परसेंटेज कम हुआ मान लीजिए कि सरकार फिर से बनाने के लिए लोग तैयार नहीं हैं। सरकार गिराने के लिए लोग तैयार हैं। बहुत अच्छा रिजल्ट होगा. जानकारी मिली है. खुशी प्राप्त हो रही है. और मजबूती से हम लोग प्रचार प्रसार करेंगे. ज्यादा से ज्यादा मेहनत करेंगे. इसके लिए आगे हम लोग काम करेगे। मुकेश साहनी ने कहा हमारा कार्यक्रम मुंगेर, पूर्णिया कटिहार में भी है. कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के लिए भी प्रचार करेंगे.
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Nalanda: स्कूली वैन में स्कॉर्पियो कार ने मारी टक्कर, आठ बच्चे घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप