Biharराजनीतिराज्य

शकुनि मामा के बेटे हैं सम्राट चौधरी- तेज प्रताप यादव

Tej Pratap Verbal Attack: बिहार में राजनीतिक बयानों का दौर बदस्तूर जारी है। कुछ दिन पहले लालू ने अपने एक बयान के दौरान कहा था कि कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा। इस पर बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव को जातीय उन्माद का कैंसर बता दिया था। अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने सम्राट चौधरी पर तीखा कटाक्ष किया है।

Tej Pratap Verbal Attack: तेज प्रताप ने कहा, सम्राट की हैसियत लालू के सामने बोलने की नहीं

बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आखिर सम्राट चौधरी की हैसियत ही क्या है। ऐसा बयान देने वाले वो कौन होते हैं। लालू प्रसाद यादव के सामने बोलने की उनकी हैसियत नहीं है। वो तो खुद शकुनी मामा के पुत्र हैं, जिन्होंने महाभारत करवाई थी। गौरतलब है कि सम्राट चौधरी के पिता का नाम शकुनी चौधरी है। वह मंत्री भी रह चुके हैं।

बीजेपी करेगी राजनीतिक कैंसर का इलाज- सम्राट चौधऱी

सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव को अराजकता फैलाने वाला तंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बिहार में अराजकता का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार जातीय उन्माद फैलाने का काम करेंगे। जनता सावधान है। वो यहीं नहीं रुके, इसके बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव का राजनीतिक इलाज शुरू करेगी। बीजेपी इस राजनीतिक कैंसर का इलाज करके बिहार में अपनी सरकार बनाएगी। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सत्ता बरकरार रहेगी।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: बगहा में लोग घोड़े को देखकर क्यों लगा रहे दौड़, जानिए…

Related Articles

Back to top button