Tech News: हैक हो सकता! आपका फोन अगर नहीं किया यह काम

Tech News:
अगर आप सैमसंग एंड्रायड या फिर एप्पल यूजर हैं(Tech News ) तो यह जानकारी आपके काफी काम की होने वाली है। सरकार ने सुरक्षा को अधिक बढ़ाने के लिए दोनो डिवाइसेज के लिए अलर्ट जारी किया है। बता दें कि एपल और सैमसंग के डिवाइसेज में कई तरह की दिक्कतें मिली हैं। इससे यूजर्स के डेटा और डिवाइस को खतरा हो सकता है। इसी कारण सरकार की ओर से हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है।
CERT-IN टीम ने जारी किया अलर्ट
आपको बता दें कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-IN ने यह अलर्ट पहले सिर्फ सैमसंग यूजर्स के लिए ही पेश किया था। वहीं अब इस अलर्ट को एप्पल यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया गया है। इसी के साथ आईफोन यूजर्स के लिए हाई रिस्क वॉर्निंग भी टीम की ओर से जारी की गई है। यदि भूल से भी आप इस वॉर्निंग को इग्नोर करते हैं तो आपके स्मार्टफोन को हैकर्स द्वारा हैक करने का रास्ता मिल सकता है। वहीं CERT-IN की टीम द्वारा इन यूजर्स को जल्द से जल्द अपना स्मार्टफोन अपडेट करने को कहा गया है।
एप्पल यूजर्स को हो रही परेशानी?
सरकार ने एपल के आईओएस, एपल वॉच ओएस, आईपैड ओएस और एपल सफारी समेत ऐसे सभी डिवाइसेज के लिए चेतावनी जारी की है, जो 17.2 से पहले के वर्जन पर चल रहे हैं। पिछले सभी वर्जन में एक खामी पाई गई है। इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम तक पहुंच सकते हैं। इसी कारण से आपके डिवासेज को अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है।
सैमसंग यूजर्स भी करे यह काम
बता दें कि ना सिर्फ एप्पल यूजर्स बल्कि सैमसंग यूजर्स को भी ऐसा करना होगा। अपने स्मार्टफोन को अपडेट करने की आपको आवश्यकता पड़ सकती है। बता दें कि यह अलर्ट उन यूजर्स के लिए है, जिनका सैमसंग स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11, 12, 13 या 14 वर्जन पर चल रहा है। ऐसे में आप इस वर्जन का इस्तेमाल करते है तो यह जानकारी आपके काम आने वाली है। इस संबंध में क्रोम ब्राउजर के इस्तेमाल पर साथ ही माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर पर एक बग मिला है। जिसके इस्तेमाल पर अलर्ट जारी किया गया है। CERT-In ने इस बग को हाई सिक्योरिटी अलर्ट के रूप में रखा है।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar