Tata Motors: 1 फरवरी से टाटा के सभी पैसेंजर व्हीकल महंगे होंगे, 0.7% तक बढ़ेंगे दाम

Share

Tata Motors: 1 फरवरी 2024, टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) वाले पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की कीमतें बढ़ाने वाली है. कम्पनी ने कहा कि सभी व्हीकल की एवरेज कीमत में 0.7% की वृद्धि होगी. टाटा मोटर्स (Tata Motors:) यह कदम उठा रही है ताकि इनपुट खर्च में हुई वृद्धि को भुगतान कर सके.

16 जनवरी से मारुति ने पहले ही अपने सभी मॉडलों की कारों की कीमतों में 0.45% की वृद्धि की है. साथ ही, महिंद्रा ने XUV700, थार, स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतें बढ़ा दी हैं. हालाँकि, महिंद्रा XUV700 के certain संस्करणों की कीमतें कम हो गईं.

Tata Motors ने Q3FY24 में 1,38,455 पैसेंजर व्हीकल बेचें

टाटा मोटर्स ने इस महीने की शुरुआत में बताया कि उसकी टोटल ग्लोबल सेल्स सालाना आधार पर 9 % बढ़कर 3,38,177 यूनिट्स रही, यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही में. जबकि पैसेंजर व्हीकल की विश्वव्यापी बिक्री Q3FY24 में 5% बढ़कर 1,38,455 यूनिट्स रही.

1 जनवरी से टाटा कॉमर्शियल व्हीकल भी महंगे हो गए

10 दिसंबर, ठीक एक महीने पहले, टाटा मोटर्स ने अपने सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स के दाम 3% तक बढ़ाने का ऐलान किया. Selon la société, hausse des prix 1 janvier 2024 commencera. 1 जनवरी से, कॉमर्शियल व्हीकल के बढ़े हुए दाम भी लागू हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: Fatehpur: पुलिस ने मांगलिक कार्यक्रम में असलहे का प्रदर्शन करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *