Asia Cup की ट्रॉफी जीतने पर होटल में टीम इंडिया का हुआ शानदार स्वागत

Share

भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेटों से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। यह आठवीं बार है जब टीम इंडिया एशिया की चैंपियन बनी है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दूसरी बार एशिया कप की ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई। इस बीच चैंपियन बनने के बाद के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी जब अपने होटल पहुंची, तो वहां सभी खिलाड़ियो का फैंस द्वारा शानदार स्वागत हुआ और फैंस विराट कोहली के नाम के नारे लगाते दिखे।

दरअसल, विराट कोहली के चाहने वाले की संख्या श्रीलंका में भी कम नहीं है। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के जरिये फैंस का खूब मनोंरजन किया। रविवार को जब पूरी टीम एशिया कप की ट्रॉफी जीतकर अपने होटल पहुंची, तो वहां पहले से ही भारी संख्या में फैंस मौजूद थे। शार्दुल ठाकुर के बाद जैसे ही विराट कोहली की एंट्री हुई, तो फैंस ‘कोहली-कोहली’ चिल्लाने लगे। हालाँकि, कोहली बिना रुके आगे की तरफ चले गए।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में किंग कोहली ने 5 मुकाबले खेले जिसकी तीन पारियों में उन्होंने 64.50 की औसत से 129 रन बनाये। इस दौरान 122* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा जो उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध बनाये थे।

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अब वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे विराट कोहली

इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर तीन वनडे मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की मेजबानी करेगी। आगामी वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी, जिसकी शुरुआत 22 सितम्बर को मोहाली में खेले जाने वाले मैच से होगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 24 सितम्बर (इंदौर), 27 सितम्बर (राजकोट) को खेले जायेंगे। विराट कोहली कंगारूओं के विरुद्ध भी अपनी दमदार लय को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने कहा- धोनी ने ODI में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की होती, तो वह कितने रन बनाते?