t20 वर्ल्ड कप 2024: भारत बनाम आयलैंड का होगा मुकाबला… जानिए पिच रिपोर्ट

Share

टी20 वर्ल्ड कप 2024 : वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। आज भारतीय टीम बनाम आयलैंड का मुकाबला होगा। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम और आयलैंड टीम का पहला मैच होगा। ऐसे में दोनों जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे, वहीं ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस पिच में गेंदबाजों का दबदबा हो सकता है।  

ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस पिच में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड की मिट्टी का प्रयोग हुआ है। इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की पिच में बाउंस देखने को मिलता है बिल्कुल वैसे ही इस पिच में भी बाउंस देखने को मिल सकता है। इसकी वजह है कि यह पिच वहां की मिट्टी से ही बनी है। इस पिच पर गेंदबाजों का भी दबदबा हो सकता है। पिछले खेले गए मैचों में गेंदबाजों का दबदबा रहा है।

वर्ल्ड कप t20 में भारतीय टीम का आयलैंड के साथ हुआ एक मुकाबला

अब तक भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ एक मैच खेला है। 2007 में भारतीय टीम की आयरलैंड के खिलाफ भिड़त हुई थी। उस मैच को भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से जीत लिया था। क्योंकि लो स्कोरिंग मैच था। भारत और आयरलैंड इंटरनेशनल मैच की बात करें तो सात बार भारत और आयरलैंड का मुकाबला हुआ है। इंडियन टीम ने आरलैंड के खिलाफ सभी मुकाबले जीते हैं।

भारतीय टीम का स्कॉट

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शिवम दुबे।यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली,हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह,

आरलैंड टीम का स्कॉट

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, रॉस अडायर, बैरी मैक्कार्थी, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग, ​​बेंजामिन व्हाइट, नील रॉक, ग्राहम ह्यूम।एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी,

ये भी पढ़ें: Politics: एक ही फ्लाइट में दिल्ली पहुंचे तेजस्वी और CM नीतीश में हुई क्या बात?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप