UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया नई पार्टी का ऐलान, पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी

Share

UP News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार 22 फरवरी को अपने नए राजनीतिक दल की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी’ रखा है. कार्यक्रम के स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने एक साथ दलितों और पिछड़ों के लिए आवाज उठाने का प्रण लिया.

UP News: सपा पर लगाया भेदभाव का आरोप

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते 13 फरवरी को सपा महासचिव पद छोडा था. उन्होंने सपा पर भेदभाव का आरोप लगाया था. वे करीब 20 सालों तक बसपा में बड़े पदो पर रहें. इस दौरान उन्होंने मायावती के कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभाली. उसके बाद साल 2017 में उन्होंने बसपा का साथ छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए. सीएम योगी के सरकार में वे कैबिनेट मंत्री के पद पर रहे. लेकिन 5 साल बाद ही उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ दिया और सपा में शामिल हो गए

ये भी पढ़ें-UP BJP Crisis: पार्टी में इस्तीफों का सिलसिला जारी, अब आयुष मंत्री और तीन विधायकों ने कहा बाय-बाय

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”