
Swachh Survekshan 2024-25 : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के गतिशील और दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब में स्वच्छता और सैनिटेशन की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. राज्य की शहरी स्थानीय इकाइयों (यू.एल.बीज़) ने स्वच्छता और सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है और केंद्र सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा घोषित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के परिणामों में बेहतर प्रदर्शन किया है.
स्वच्छता मिशन में मिसाल के तौर पर प्रगति हासिल की
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि राज्य ने स्वच्छता मिशन में मिसाल के तौर पर प्रगति हासिल की है, उन्होंने गर्व और संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि राज्य की 46 शहरी स्थानीय इकाइयों (यू.एल.बीज़) ने वॉटर प्लस दर्जा प्राप्त किया है, जो कि इस श्रेणी में देश में सर्वाधिक है. इसके अतिरिक्त, 52 यू.एल.बीज़ को ओ.डी.एफ. ++, 43 को ओ.डी.एफ.+, और 22 को ओ.डी.एफ. दर्जा प्राप्त हुआ है. इसके अलावा, स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य की 9 यू.एल.बीज़ को देश की शीर्ष 100 यू.एल.बीज़ में स्थान मिला है.
विकास कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही
डॉ. रवजोत सिंह ने आगे बताया कि गारबेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग के अंतर्गत 25 यू.एल.बीज़ को वन स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है, जो कि वर्ष 2016 से अब तक की सर्वाधिक रेटिंग है. उल्लेखनीय है कि मंडी गोबिंदगढ़ ने थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त की है, जबकि बठिंडा नगर निगम को स्वच्छ शहर के लिए स्टेट अवॉर्ड मिला है, उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से यू.एल.बीज़ को संसाधनों का आवंटन करके स्वच्छता, सैनिटेशन सुविधाओं और ठोस कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, उन्होंने यह भी कहा कि बुनियादी ढांचे को मजबूत करने हेतु यू.एल.बीज़ को फंड प्रदान किए जा रहे हैं और स्वच्छता समेत विभिन्न विकास कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है.
बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें
मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, यह तो अभी शुरुआत है, हम भविष्य में और बेहतर करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शहरों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि शहरी नागरिकों को और बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें.
वर्षों में यह गति इसी प्रकार बनी रहेगी
डॉ. रवजोत सिंह ने सभी नगर निगम कमिश्नरों, यू.एल.बीज़ और पी.डब्ल्यू.एस.एस.बी. फील्ड अधिकारियों का पंजाब को कचरा-मुक्त और स्वच्छ दर्जा दिलाने के लिए किए गए प्रयासों हेतु दिल से धन्यवाद किया, उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में यह गति इसी प्रकार बनी रहेगी. उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार “रंगला, प्रगतिशील और खुशहाल पंजाब” के निर्माण के लिए वचनबद्ध है, और ऐसी उपलब्धियाँ इस दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं.
यह भी पढ़ें : 1000 करोड़ के ‘घोटाले’ में झूठा फंसाया? सौरभ भारद्वाज का दैनिक जागरण को करारा जवाब, मानहानि का नोटिस भेजा!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप