Bihar : चौकीदार से लेकर थानेदार तक को किया सस्पेंड, अवैध वसूली के आरोप में 18 पुलिस कर्मियों पर चला कार्रवाई का चाबुक

Suspension of Police officers
Share

Suspension of Police officers : बड़ी ख़बर बिहार के सारण जिले से है, जहां जिले के SP डॉक्टर कुमार आशीष ने डोरीगंज थाना के चौकीदार से लेकर थानेदार तक को सस्पेंड कर दिया है. यह कार्रवाई ओवरलोडेड बालू ट्रैकों से अवैध वसूली को लेकर की है. SP की इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. थाना के कुल 18 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.

ओवरलोडेड ट्रकों से अवैध वसूली की मिली थी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार सारण एसपी को ओवरलोडेड ट्रकों से अवैध वसूली की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने डीएसपी वन के नेतृत्व में टीम का गठन किया और टीम के सदस्यों को वहां भेजकर जांच करवाई. इस जांच में पता चला कि अवैध वसूली में थाना के दरोगा से लेकर चौकीदार तक शामिल है। उसके बाद सारण एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने के दरोगा से लेकर चौकीदार तक को सस्पेंड कर दिया है इस कार्रवाई से सारण के पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

एसपी ने पहले भी चेताया था

गौरतलब है कि सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने यह खुलेआम चेतावनी पुलिस कर्मियों को दे दी है कि किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा अवैध रूप से वाहनों से वसूली या अन्य किसी माध्यम से पैसे की उगाही की जाती है तो उन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. आज एसपी ने इस चेतावनी के तहत कार्रवाई शुरू की है।

बताते चलें कि सारण जिले के डोरीगंज अवतार नगर मुफस्सिल समेत कई थाने ऐसे हैं जो अवैध बालू लगे ओवरलोडेड ट्रैकों से अवैध वसूली करते हैं क्योंकि आरा छपरा वीर कुंवर सिंह सेतु से होकर 24 घंटे में लगभग हजारों ट्रक गुजरते हैं और पुलिसकर्मी इन ट्रकों से अवैधूली करते हैं। इसके पहले भी एसपी ने कई पुलिस कर्मियों को अवैध वसूली के आरोप में सस्पेंड किया है।

जांच के क्रम में सही पाए गए आरोप

इस संबंध में एसपी कुमार आशीष ने बताया कि लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं और इसकी जांच उन्होंने डीएसपी वन को दी थी। जांच के क्रम में अवैध वसूली के आरोप सही पाए गए. एसपी ने डोरीगंज के थाना प्रभारी, पुलिस अवार्ड निरीक्षक राहुल रंजन, तेज नारायण सिंह, अजेश कुमार सिंह, सृजन मिश्रा,दीनदयाल राय प्रभंजन कुमार, चौकीदार सुमन मांझी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. डोरीगंज थाना की शेष बचे 12 पुलिस अधिकारियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है सभी 18 पुलिस कर्मियों को स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा अन्य सभी कर्मियों को दूसरे थाने में स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जा रही है. उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्टः मनीष श्रीवास्तव, संवाददाता, छपरा, बिहार

यह भी पढ़ें : ग्राम पंचायत चुनाव के लिए सरपंच के 52825 और पंच के 166338 नामांकन हुए प्राप्त : राज कमल चौधरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *