सुरेश रैना ने कहा- ‘इस खिलाड़ी के दम पर भारत वर्ल्ड कप जीत सकता है’

Share

वीरेंद्र सहवाग के बाद अब सुरेश रैना ने कहा है कि भारत सिर्फ विराट कोहली के दम पर वर्ल्ड कप जीत सकता है। सुरेश रैना ने जिओसिनेमा से बातचीत करते हुए कहा कि विराट कोहली का सेल्फ कॉन्फिडेंस कमाल का है। मैं जब उनके साथ भारतीय टीम में खेलता था, तो वह अक्सर मुकाबले से पहले कहते थे कि मैं शतक जड़ूंगा और टीम को जीत दिलाऊंगा।

 इसके बाद विराट की सेंचुरी आती थी और टीम इंडिया मैच जीत जाती थी। सुरेश रैना ने आगे कहा कि खेल के प्रति पैशन और आत्मविश्वास विराट कोहली को वर्ल्ड क्रिकेट का सुपरस्टार बनाता है। भारत में होने वाले ODI वर्ल्ड कप में विराट कोहली अपने बल्ले के जोर पर टीम इंडिया को चैंपियन बना सकते हैं। सुरेश रैना ने साथ ही यह भी कहा कि यह विराट कोहली का आखरी ODI वर्ल्ड कप नहीं है। वह फिटनेस और फॉर्म के दम पर 39 साल की उम्र में 2027 का एकदिवसीय विश्व कप भी जरूर खेलेंगे।

इसके पहले वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि विराट कोहली टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताएंगे। जैसे हमने सचिन तेंदुलकर के लिए 2011 में विश्व कप जीता था, उसी तरह भारतीय टीम इस बार विराट कोहली के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी। जो ओहदा 2011 ODI वर्ल्ड कप टीम में सचिन तेंदुलकर का था, वही ओहदा किंग कोहली का 2023 एकदिवसीय विश्वकप में है।

हमेशा बच्चों को विराट से सीखने के लिए कहता

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि मैं हमेशा बच्चों को विराट से सीखने के लिए कहता हूं, क्योंकि वह कभी अपना विकेट फेंकते नहीं हैं और अंत तक खेलते हैं। वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस बार के विश्व कप में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आएंगे। किंग कोहली को ही वीरू ने इस टूर्नामेंट में अपना सबसे फेवरेट खिलाड़ी करार दिया।

एवरेज के साथ किंग कोहली

विराट ने अब तक 274 ODI मुकाबलों की 265 पारियों में 12898 रन बनाए हैं। इस दौरान 57.32 की एवरेज के साथ किंग कोहली के बल्ले से 65 अर्धशतक और 46 शतक आए हैं। मौजूदा दौर में विराट के अलावा फैब 4 का दूसरा कोई बल्लेबाज 20 वनडे शतक भी नहीं लगा सका है।

फैब 4 के अन्य तीनों मेंबर यानी स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन ने मिलकर 41 वनडे शतक लगाए हैं। यानी किंग कोहली के कुल ODI शतकों से 5 कम! इसी को देखते हुए वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना का मानना है कि क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ में विराट अकेले ही टीम इंडिया की नैया पार लगाएंगे। भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाएंगे।