Aligarh: पत्नी से ऐसी बिगड़ी बात कि खुरपी से गोदकर कर दी हत्या

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के मौलाना आजाद नगर में गृह क्लेश के चलते पति ने पत्नी की खुरपी से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। घटना में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि चार साल पहले आसिफ का निकाह हिना से हुआ था.स्थानीय पार्षद फिरोज के मकान में किरायेदार के रुप में रह रहा था। देर शाम पत्नी के साथ आसिफ ने खाना खाया और फिर कुछ देर पत्नी के साथ बाहर भी टहला, वहीं कमरे की लाइट बंद होने के बाद परिवार सो गया। लेकिन गृह क्लेश के चलते आसिफ परेशान था। देर रात ही खुरपी से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी को मौत की नींद सुला दिया। बताया जा रहा है कि आसिफ के नशा करने को लेकर पत्नी अक्सर टोकती थी। जिसके चलते विवाद होता था। पत्नी को मारने के बाद दो साल के बच्चे को रेलवे ट्रैक पर रख दिया। लेकिन स्थानीय लोगों ने बचा लिया. वहीं घटना की सूचना मकान मालिक फिरोज ने थाना क्वार्सी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। और कत्ल में इस्तेमाल खुरपी भी बरामद कर लिया है।
पत्नी की हत्या किए जाने के मामले में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया मौलाना आजाद नगर में पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति आसिफ ने अपनी पत्नी हिना को खुरपी से वार करके मार दिया है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। वही मौके पर ही आरोपी आसिफ को गिरफ्तार किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस