Bihar: तालाब की खुदाई में निकली मूर्ति को पूजने लगे ग्रामीण, पुलिस मूर्ति ले गई और फिर हुआ बवाल

Stone pelting on police

Stone pelting on police

Share

Stone pelting on police: जहानाबाद में तालाब की खुदाई में मूर्ति निकलने के बाद बवाल हो गया। लोगों ने मूर्ति पूजा और मूर्ति स्थापना की मांग करते हुए जमकर हल्ला किया और पुलिस पर पथराव भी किया। दरअसल काको बाजार के मदरसा के समीप लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाब की खुदाई की जा रही है। इसी खुदाई के दौरान गुरुवार को तालाब से राधे कृष्ण की पुरानी मूर्ति मिली।

सूचना पर इकट्ठे हुए कई ग्रामीण

जैसे ही मूर्ति मिली आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए और पूजा अर्चना करने लगे। इस बात की ख़बर पुलिस को लगी। मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंचकर मामले की जांच करने लगा। इधर ग्रामीण उस जगह पहुंचकर मूर्ति की पूजा अर्चना करने लगे और मंदिर बनाने की मांग करने लगे। प्रशासन ने गुरुवार रात्रि मूर्ति को उस जगह से उठाकर अपने कब्जे में ले लिया।

आक्रोशित लोगों ने पहले लगाया जाम

सुबह जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी कि भगवान की मूर्ति पुलिस उठा कर ले गई इस बात से आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और जहानाबाद एकंगर सराय सड़क मार्ग को जाम कर दिया। जाम की खबर जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस जाम हटाने की कोशिश करने लगी। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस में नोकझोंक होने लगी। पुलिस ने बलपूर्वक जाम को हटा दिया। जिससे ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर ही पथराव करने लगे।

एक घंटे तक चली नोंकझोंक

लगभग 1 घंटे तक पुलिस एवं पब्लिक में नोंकझोंक होती रही। इस घटना की सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लगी। मौके पर पहुंचकर बड़ी संख्या में पुलिस बल ने पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा। किसी तरह मामले को शांत कराया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि भगवान की मूर्ति हम लोगों को लौटा दी जाए। इसी बात को लेकर ग्रामीण अड़े हुए हैं।

ये बोले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि नियमानुसार मूर्ति को कब्जे में लिया गया है। तुरंत विभाग को भेजा गया है। जो नियमानुसार होगा उस पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव किया है उसकी पहचान की जा रही है उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Madhepura: घर में सोई थी महिला, तभी देर रात अचानक आई फायरिंग की आवाज और…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।