औरैया पुलिस पर पथराव, इंस्पेक्टर सहित 2 घायल, पढ़ें पूरा मामला

Share

यूपी के औरैया जिले में दो दिन पहले एक युवक को अस्पताल में लाया गया था जहा उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने गांव के लोगो पर ही हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, वहीं हत्या का मुकदमा दर्ज न होने पर परिजनो ने हंगामा काटा, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की तो वहीं बबाल कर रहे लोगो ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस हमले में इंस्पेक्टर और सिपाही घायल हो गए। वहीं पुलिस पर हुए हमले की जानकारी लगते ही मौके पर भारी फोर्स एसपी सहित डिप्टी एसपी मौके पर पहुंचे और बबाल कर करे लोगो को मौके से गिरफ्तार कर शांति व्यवस्था बनाई। वहीं एसपी ने युवक की मौत की वजह से शराब पीना बताया।

औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में 12 तारीख को अशोक दोहरे नाम के युवक को तबियत बिगड़ने पर उसकी पत्नी ने भर्ती कराया जहा उसे उल्टी होने पर उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई वही परिजनों ने गांव के चार लोगों पर ही हत्या का आरोप लगया था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के पीछे की वजह शराब अधिक पीना आया।

पुलिस की दो दिन से कोई कार्यवाही न होने औऱ गिरफ्तारी न होने से नाराज़ परिजनों ने हंगामा काटा जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो दिबियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुँचे जहा परिजनों को समझाने का प्रयास किया इस दौरान पुलिस पर लोगो ने ईट पत्थरो से हमला कर दिया जिसमें इंस्पेक्टर और एक सिपाही घायल हो गया इस घटना की जानकारी जैसे ही उच्चाधिकारियों को लगी तो मौके पर पहुची भारी फोर्स सहित एसपी डिप्टी एसपी ने मामले को शांत कराया वही बबाल कर रहे लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया साथ ही घायल हुए क्राइम इंस्पेक्टर और सिपाही को अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा।

इस पूरे मामले को लेकर एसपी चारु निगम ने बताया कि दो दिन पहले एक मामला सामने आया था, जहां अशोक दोहरे नाम के युवक की तबियत बिगड़ने पर उसकी पत्नी ने अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब अधिक पीना बताया गया आज यह लोग नामजद मुकदमा दर्ज ओर गिरफ्तारी को लेकर बबाल कर रहे थे जहां मौके पर पहुची पुलिस पर ही हमला कर दिया। कुछ महिलाओ और आरोपियो को मौके से हिरासत में लिया गया है।