जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

Share

बिहार में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी विक्की कुमार(26) के रूप में हुई है।

जमीन नापने की कहकर बुलाया घर से बाहर

बताया जाता है कि बुधवार को कुछ लोगों ने विक्की को फोन किया। उन्होंने जमीन नापने की बात कहकर उसे घर से बाहर बुलाया। वे उसको खेत की ओर ले गए। यहां पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने विक्की के सिर और अन्य हिस्से में गोली मार दी। सूचना परिजनों को मिली तो वे उसे एक अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकीय परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. अन्नू कुमारी ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहारः दवा खाने से 30 विद्यार्थियों की तबियत खराब, अस्पताल में भर्ती