Biharराजनीतिराज्य

विजय सिन्हा का लालू पर तंज, सम्राट चौधरी की मीडिया से नाराजगी, जानिए किसने क्या कहा…

Vijay and Samrat: बिहार के दोनों डिप्टी सीएम का मीडिया के सामने सोमवार को अलग अलग रूप देखने को मिला। एक ओर जहां डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकार वार्ता कर लालू परिवार पर निशाना साधा तो वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी लालू के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर भड़क गए. पत्रकारों से बोले… एंट्री बेन करा देंगे.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा सारण से लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा. सारण में ही लालू जी की बहू इंतजार कर रही हैं. उस बहू का क्या दोष था? उस बेटी, उस बहू के साथ सामान्य व्यवहार नहीं किया गया. उस बेटी का इस तरीके से अपमान करने वाले को लोग वोट देंगे? उस क्षेत्र की एक-एक महिला और एक-एक बेटी इस अपमान का बदला लेंगी।

विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने बिहार में कांग्रेस की दो नेताओं द्वारा इस्तीफा दिए जाने पर कहा कि डूबती नाव से लोग जान बचाकर भाग रहे हैं। बिहार लोकतंत्र की धरती है और यहां लोग समझ रहे हैं कि बिहार में कांग्रेस पूरी तरह से डूबने जा रही है। राहुल गांधी न संविधान के बारे में जानते हैं न उनको संविधान की समझ है।

वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पत्रकारों पर भड़क उठे. वह कहीं जा रहे थे. तभी जब पत्रकार उनके पास पहुंचे तो वो बोले… चलिए चलिए जाने दीजिए। इसके बाद किसी पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि लालू जी परिवार के साथ बाबा हरिहर नाथ मंदिर गए हैं तो उन्होंने कहा, मीडिया की एंट्री बंद करवा देंगे. रोज-रोज मत आइए.

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Nalanda: काश… तुम समझ पाते साहिल… ये महज कुछ नंबर हैं, जिंदगी तो अभी और भी है…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button