UP News: यूपी के धान किसानों को 10145 करोड़ से अधिक का भुगतान, सात लाख से अधिक किसान हुए लाभान्वित

UP News: Payment of more than Rs 10145 crore to paddy farmers of UP, more than seven lakh farmers benefited.
Share

UP News:

उत्तर प्रदेश(UP News) की राजधानी लखनऊ में किसानों से धान खरीद जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निरंतर यह खरीद जारी है। विगत दिनों सीएम ने निर्देश दिया था कि जब तक एक भी किसान का धान शेष रहेगा, क्रय प्रक्रिया जारी रहेगी। क्रय क्रेंद्रों पर उन्हें परेशानी न हो, मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस पर भी विशेष नजर है। साथ ही किसानों को समय से भुगतान भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: Rajasthan News: ग्रामीणों और शिक्षिका के बीच सरस्वती पूजा को लेकर बवाल, वीडियो वायरल

7 लाख से अधिक धान की हुई खरीदी

अब तक सात लाख 37 हजार से अधिक किसानों से धान की खरीद हो चुकी है और इन्हें 10145 करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपये व ग्रेड ए का समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़े:Dog Bite Case: भोपाल में कुत्ते के काटने से बच्चे की हुई मौत, पूर्व CM उमा भारती ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

सात लाख से अधिक किसान हुए लाभान्वित

बता दें कि योगी सरकार के निर्देश पर धान खरीद निरंतर जारी है। अब तक 5160 से अधिक क्रय केंद्रों से धान की खरीद की गई है। सोमवार तक 4962313.13 मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीद हो चुकी है। इसमें 690480.74 मीट्रिक टन हाइब्रिड धान और कॉमन धान 4271832.38 मीट्रिक टन की खरीद हुई। यूपी के 7,37,629 किसान लाभान्वित हो चुके हैं। लक्ष्य के सापेक्ष 70.89 से अधिक धान क्रय किया जा चुका है। इस मद में किसानों को 10145.76 करोड़ रुपये का भुगतान हो गया है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप