उत्तर प्रदेश के जेडीयू नेताओं से मिले नीतीश कुमार

UP JDU Leaders Meets to Nitish
UP JDU Leaders Meets to Nitish: जेडीयू, उत्तरप्रदेश के नेताओं ने आज बिहार के पटना में सीएम से मुलाकात की। सीएम आवास में हुई इस मुलाकात में जेडीयू को उत्तर प्रदेश में मजबूत करने पर मंथन हुआ। इस दौरान लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
UP JDU Leaders Meets to Nitish: यूपी के नेताओं की मांग, फूलपुर से चुनाव लड़ें नीतीश
बैठक में उत्तर प्रदेश से आए जेडीयू नेताओं ने नीतीश से आग्रह किया कि वह उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ें। बैठक के बाद बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हमारी पार्टी के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार से मिलने का मांगा था। इसी क्रम में जेडीयू, उत्तर प्रदेश के नेताओं की सीएम से मुलाकात हुई है। अपने बयान के दौरान श्रवण कुमार ने फूलपुर से सीएम नीतीश के चुनाव लड़ने के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
UP JDU Leaders Meets to Nitish: ‘बिहार की तर्ज पर हो उत्तरप्रदेश का विकास’
जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ने कहा प्रदेश ने देश को 10 प्रधानमंत्री दिए लेकिन प्रदेश का हाल नहीं सुधरा। हम चाहते हैं कि सीएम नीतीश कुमार बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के विकास में भी सहायक हों। फिलहाल सीएम ने दिसंबर माह के बाद यूपी की रणनीति पर विस्तार से मंथन करने की बात कही है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: समलैंगिक विवाहः शादी समारोह में मिलीं और प्यार हो गया